उत्तर प्रदेश

वादी की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस!

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) -फतेहपुर-  हुसैनगंज यह मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के उमरापुर मजरे पिलखिनी गांव का है, बताते हैं कि हमले का कारण कुछ दिन पहले तंत्र-मंत्र के चक्कर में विवाद हुआ था! इसी को लेकर रविवार रात गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र चंद्र पुत्र छेदा पासवान निवासी उमरापुर व पत्नी रन्नो देवी लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया, परिजनों की सूचना पर रात 12:00 बजे के करीब स्थानीय पुलिस गांव पहुंची, और गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया! जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया था! जहां इलाज के दौरान 45 वर्षीय सुरेंद्र चंद्र की मंगलवार बीती रात मौत हो गई!

वही पत्नी रन्नो देवी की हालत नाजुक बनी हुई है! इस मामले में पुलिस ने वादी श्याम चंद्र की तहरीर पर अमर सिंह, राम सिंह, बुधराज, धनराज पुत्र प्रभु दयाल निवासी उमरापुर व मिलन और धुन्नी के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 304, 504, 506, 323 का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी!!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button