महिलाओं से निशुल्क विधिक सहायता दिलाये जाने के सम्बन्ध मे जानकारी ली !
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण – नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती कमलेश कच्छल जी के निर्देशन में आज दिनांक 19.06.2023 को दिन 11:00 बजे जिला कारागार, बांदा में श्रीमती अन्जू काम्बोज, अपर जिला जज / सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा जेल निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम अपर जिला जज/ सचिव महोदया द्वारा जेल में महिला बैरक मे निरुद्ध महिलाओं से निशुल्क विधिक सहायता दिलाये जाने के सम्बन्ध मे जानकारी ली। इसके उपरांत महिलाओ को दिये जा रहे निरन्तर सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व हस्त निर्मित सज्जा सामानों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध मे जायजा लिया। इसके साथ ही श्रीमती अन्जू काम्बोज, अपर जिला जज / सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा कारागार अस्पताल तथा पाकशाला का निरीक्षण भी किया गया जहां पर सचिव महोदया द्वारा जेल चिकित्सक से मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के सम्बंध में तथा जेल अस्पताल से बाहर इलाज कराये जा रहे बन्दियों के सम्बंध में जानकारी