जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल निर्माणाधीन परियोजना एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी !
जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में निर्माणाधीन परियोजना एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं/निर्माण कार्यों का कार्य 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है, उन कार्यों को तेज गति से वर्षा से पूर्व शत्-प्रतिशत रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि यदि जिस किसी कार्य में धनराशि की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल शासन स्तर से पैरवी कर धनराशि जारी कराने हेतु कार्यवाही करायें। उन्होंने मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य तथा औगासी घाट के कार्य को शीघ्र औपचारिकायें पूर्ण कर सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील नरैनी के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य को इस माह के अंत तक पूर्ण कराये जाने तथा भूरागढ़ एफएसटीपी के कार्य को ट्रायल रन के पश्चात शीघ्र हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। राजकीय पाॅलीटेक्निक संस्थान के कार्य को तेजी के साथ युद्धस्तर पर गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये।