उत्तर प्रदेश

नदी को वास्तविक रूप प्रदान करने के पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया !

विचार सूचक- ( राजू गोस्वामी ) –  फतेहपुर – फतेहपुर जनपद के तहसील बिंदकी के विकासखंड अमोली से यमुना नदी की सहायक नदी के रूप में बहने वाली नोन नदी जनपद में लगभग 23 किलोमीटर तक बहती है जिसने 9 ग्राम पंचायतों ( भरसा, मानेपुर,कहींजरा, सरहन बुजुर्ग,सरहन खुर्द, सिकंदरपुर, औरा -मिस्सी, गौरी -औरा, चांदपुर ) से होकर यमुना नदी से मिलती है l नदी के पुनोरूद्वार का कार्य मनरेगा श्रमिकों, जन सहभागिता व विभागों के सहयोग से खुदाई / सिल्ट सफाई का कार्य किया जा रहा हैl नदी में पढ़ने वाले चेक डेमो (11) ड्रेनों का मरम्मत / सफाई करके ड्रेन/ चेक डेमो का वास्तविक रूप दिया जा रहा है नदी को वास्तविक रूप प्रदान करने के पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत जिला अधिकारी श्रुति ने ग्राम पंचायत भरसा पहुंचकर मनरेगा श्रमिकों, जनसामान्य के साथ नदी में फावड़ा से खुदाई करके श्रमदान कियाl नदी के पास स्थित ग्राम पंचायत भरसा (केवटरा ) के ग्राम सचिवालय परिसर में पौधरोपण किया l जिलाधिकारी को खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी अमौली व क्षेत्रीय नागरिकों ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत / सम्मानित किया|

जिलाधिकारी ने नोन नदी को वास्तविक रूप देने के लिए सकारात्मक सहयोग करते हुए मनरेगा श्रमिकों, जन सामान्य, स्वयंसेवी संघ, सरकारी विभागों आदि को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया, उन्होंने कहा कि रूटीन के कार्य से हटकर मानवता का कार्य करने में संतोष मिलता है l विकासखंड अमोली को डार्क जोन से बाहर लाना हम सब का कर्तव्य है l उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को आसानी से हल कर सकते हैं l यदि नदी 23.5 किलोमीटर की जगह 100 किलोमीटर भी होती तो हम आप लोग आपसी सहयोग से आसानी से कार्य को पूरा किया जा सकता l

जनपद में वर्षा के पानी को संचयन करने व भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के लिए अमृत सरोवरो में खुदाई कार्य चल रहा है l जो वर्षा से पहले पूरा कर लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि नदी को वास्तविक रूप मिलने से खेतों की सिंचाई / पशु पक्षियों हेतु पानी एवं जल संरक्षण से भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा, जिससे कि नदी के किनारे के नागरिकों के लिए लाभदायक होगा l जल संरक्षण के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाए l उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 23.5 किलोमीटर में से 18 किलोमीटर नदी के पुनरुद्धार का कार हो चुका है शेष 5.5 किलोमीटर का कार वर्षा पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा l नॉन नदी को वास्तविक रूप देने के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहयोग सराहनीय है जिसके लिए शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया l

उप जिलाधिकारी विंकी श्रीमती अंजू वर्मा ने कहा कि नदी के पुनरुद्धार के कार्य में बढ़-चढ़कर सकारात्मक सहयोग करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैंl उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से शेष बचे नदी के पुनरुद्धार का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा l इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई नंद गुप्ता, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी अमोली,खंड शिक्षा अधिकारी,ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधिगण, भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button