उत्तर प्रदेश

पात्र महिला इंदिरा आवास शौचालय विधवा पेंशन आदि मूलभूत सुविधा पानी के लिए प्रीति देवी शाक्य करीब 10 वर्ष से भटक रही है !

मैनपुरी –  18 जून माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि कोई भी हमारे देश का व्यक्ति बिगर छत के न रह जाए और शाम को भूखा न रहे इसलिए कई योजनाओं को लागू कर रही है परंतु ताक पर रखकर इन योजनाओं को हवा में उड़ा रहे हैं और आदेशों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं सरकार को पलीता भी लगा रहे हैं यह मामला जनपद के विकासखंड बरनाहल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनिगवां के मजरा गढ़िया गणेश नगर की रहने वाली प्रीति शाक्य उम्र 36 वर्ष पत्नी महिपाल सिंह शाक्य जो बहुत निर्धन महिला की दुर्दशा पर अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी की निगाह नहीं पड़ी महिला की शादी आज से करीबन 10 वर्ष पूर्व में हुई थी शादी के महज 3 वर्ष बाद पति महिपाल सिंह का निधन हो गया जो कैंसर रोग से पीड़ित थे उनके इलाज कराने के लिए जो जमीन थी उसको भी गिरवी रख कर रुपए लिया था लेकिन फिर भी उचित उपचार नहीं करा सकी इसके चलते खेत भी चला गया और पति भी साथ छोड़ गया महिपाल अपने नीचे तीन मासूम पुत्रियों को छोड़ गए |

अनुष्का आयु 9 वर्ष आशिकी आयु 7 वर्ष तथा तीसरी पुत्री महिमा 5 वर्ष की है इन तीनों पुत्रियों के पालन पोषण का आभार मेहनत मजदूरी कर प्रीति देवी बड़ी मशक्कत से उठाने में असमर्थ है रहने के नाम पर एक छोटी सी घास फूस की बनी झोपड़ी है जिस पर थोड़ा सा फूस पड़ा है वह चिलचिलाती धूप में कोई भी व्यक्ति 10 मिनट बैठ करके इस झोपड़ी में नहीं गुजार सकता है लेकिन प्रीती देवी शाक्य अपनी मासूम पुत्रियों के साथ 10 वर्ष से तपती धूप में एवम भरी बरसात व कड़ाके की सर्दी के कहर को झेलती हुई जीने को मजबूर है जो खाना बनाती है उसे सामने बने एक शौचालय मैं कुत्ता बिल्ली से बचाने के लिए रख देती है

उसकी बेटियां तपती धूप में पेड़ों की छांव में शरण लेती हुई देखी गई है प्रीती ने अपनी समस्या को पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव को अपनी दुख भरी कहानी सुनाई तो भी सुनील कुमार का दिल नहीं पसीजा महिला को झूठे आश्वासनों का घूंट पिलाता रहा और अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया लेकिन पात्र महिला की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गोपनीय सूत्रों से पता चला है कि पूर्व प्रधान का प्रीती देवी पर आरोप है कि मुझे वोट नहीं दिया था। इसलिए किसी भी योजना का लाभ दिलाने से इंकार कर दिया। वर्तमान प्रधान रीमा देवी बघेल प्रतिनिधि सुदेश कुमार बघेल से भी लगातार गुहार लगाई लेकिन प्रधान ने आश्वासन दिया कि शासन के आदेश आने पर आपको योजनाओं का लाभ दिला देंगे वहीं पंचायत सेक्रेट्री उमेश बाबू का कहना है

विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन करा देना तो आपको लाभ मिल जाएगा महिला प्रीती देवी का कहना है कि मैं ऑनलाइन कराना जानती या पैसा मेरे पास होता तो अब तक मैं अपनी पेंशन ऑनलाइन करा करके उसका लाभ पा रही होती इसी के साथ-साथ यह भी उन्होंने आवास के बारे में कहा कि शासनादेश पर हम लिस्ट में नाम दर्ज करा देंगे शासन को रिपोर्ट भेज देंगे महिला का कहना है कि मैं अनपढ़ और गरीबी की वजह से पैसा पास ना होने के कारण पेंसिल की योजना का लाभ नहीं ले सकती हूं और पूर्ण रूप से ऑनलाइन कराने के लिए मुझे जानकारी नहीं है इसलिए आज तक ऑनलाइन नहीं करा पाई प्रीति देवी शाक्य योजनाओं का लाभ पाने के लिए 10 वर्ष से बाट हेर रही है और आस लगाए बैठी हैं

कि किसी बड़े अधिकारी या बड़े प्रतिनिधि की मेहरबानी हो जाए तो मेरा दुख दर्द दूर हो जाएगा पात्र महिला ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ से मांग की है और मैनपुरी जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी व उप जिला अधिकारी करहल से भी विनम्र पूर्वक मांग की है कि मेरी समस्या को जानते हुए उसे समाधान कराएं और मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं यही मेरी आशा और उम्मीद है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button