जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचने के लिए पड़ रही पाइप लाइन ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा कार्य,ग्रामीण परेशान,हादसे का रहता है खतरा !
किशनी – विकास खंड क्षेत्र के गांव में घर घर पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा हो रहे कार्य को बीच में ही छोड़कर बंद कर दिया गया। गांव की सड़को को खोदकर सड़को पर गड्ढा कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों को हर समय हादसे का भय बना रहता है।
परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा करने की मांग जिलाधिकारी से की है। ग्राम सभा चितायन के ग्राम गजपुरा के ग्रामीण सूर्य प्रताप सिंह, बृजकिशोर सिंह, दीपक,राजपाल, विकास, सोनू, उमेश,नागेंद्र, रिकु सिंह,मोहन, किशनपाल,अनोखे पाल, राम शंकर, नितिन, गोलू, रामपाल सिंह, अंकित, अजीत कुमार,रजत कुमार,विष्णु चौहान,सम्राट भदौरिया,विनीत सिंह आदि ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक उनके गांव का मुख्य मार्ग कच्चा पड़ा है।
जिस कारण वह लोग नर्क की जिंदगी जी रहे है।सभी से गुहार लगा चुके पर कोई सुनवाई नहीं हुई।अभी हाल में ही एक माह पहले गांव के हर घर को पानी देने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव की हर गली को खोदा गया पर ठेकेदार द्वारा कार्य अधूरा छोड़कर गलियों को खुला खोदकर छोड़ दिया गया।घरों का पानी गलियों में भरा हुआ है।जिस कारण गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप हो गया है और हाल में ही बारिश भी शुरू हो जाएगी तब हालात और खराब हो जायेंगे।परेशान ग्रामीणों ने रुके पड़े कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।वही सपा नेता मातादीन यादव का कहना है कि विकास खंड की लगभग सभी ग्राम सभाओं में जल जीवन मिशन का कार्य बंद पड़ा है और ग्रामीण भारी परेशान है भाजपा की सरकार में कोई सुनने बाला नही है।