भोगांव थाना पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, झूठी निकली लूट की घटना, ज्वैलर्स लूट कांड का पुलिस द्वारा किया गया खुलासा !
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – मैनपुरी के थाना क्षेत्र भोगांव से जुड़ा है तो वहीं पर आज सीओ भोगांव सुनील कुमार द्वारा स्वर्णकार के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया, सीओ भोगांव ने बताया कि बीती दिन 15 जून को थाना भोगांव के मोहल्ला जगत नगर निवासी अजय मिश्रा पुत्र श्रीकृष्ण मिश्रा ने भोगांव छाछा जीटी रोड़ स्थित ग्राम द्वारिकापुर के पास लूट होने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर तत्काल प्रभाव से लूट के संबंध मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए गए थे।
बैग ढूंढने के लिए पुलिस को दी थी झूठी तहरीर
जिसमें एसपी मैनपुरी विनोद कुमार द्वारा घटना का अनावरण किए जाने को लेकर टीम गठित की गई, जिसके बाद गहनता से विवेचना की गई, साथ ही बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्यों को एकत्र किया गया, जिसके बाद वादी द्वारा पुलिस को लिखित रूप से बताया गया कि छाछा ओवर ब्रिज से आगे चंद्रपुर जाने वाले रास्ते के बीच में उसका बैग कहीं गिर गया था,
काफी तलाश एवं पूछताछ के बाद भी बैग नहीं मिला तो वादी अपनी दुकान कृष्णा ज्वैलर्स एन डी कॉलेज पर आया और बैग तलाश किए जाने को लेकर पुलिस को झूठी लूट की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की बढ़ती सख्ती और जांच पड़ताल के बाद वादी ने पुलिस को लिखित रूप से बताया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई थी, उसका बैग कहीं गिर गया था, बैग तलाशने के लिए उसने पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी थी, भोगांव पुलिस की सक्रियता के चलते झूठी लूट की घटना का खुलासा हो सका, पुलिस ने झूठी लूट की घटना का सफल अनावरण कर बैग की तलाश शुरू की है।