लखनऊ को गुणवत्तापूर्वक निर्माण कराने एवं कार्य समय से इस माह के अन्त तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया !
उप श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश चित्रकूट धाम क्षेत्र बांदा श्री ऐ0के0 सिंह ने बताया है कि अटल आवासीय विद्यालय अछरौड़ बांदा का दिनांक 17.06.2023 को आयुक्त महोदय व डी०आई०जी०. चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा, उप श्रमायुक्त, चित्रकूटधाम क्षेत्र, बांदा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बांदा, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, बांदा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड (भवन), बांदा, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण). बांदा, अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान, बांदा, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड नगरीय, बांदा के साथ सामूहिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा विज्ञान लैब में वाश वेसिन, फिटिंग, खिडकी, दरबाजे के गुणवक्ता को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा निर्माणकर्ता एजेन्सी में० जी०एस० एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ को गुणवत्तापूर्वक निर्माण कराने एवं कार्य समय से इस माह के अन्त तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उप श्रमायुक्त, को निर्देशित किया गया कि विद्यालय हस्तान्तरण के पूर्व पुनः सभी भवन व व्यवस्थाओं का टीम बनाकर परीक्षणोपरान्त ही हस्तान्तरण की प्रकिया पूर्ण किया गया