उत्तर प्रदेश

हमीरपुर के तहसील मौदहा में संपूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण किया – विपिन कुमार मिश्रा

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री आर पी सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक बांदा श्री विपिन कुमार मिश्रा ने आज जनपद हमीरपुर के तहसील मौदहा में संपूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण किया l उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याएं को सुनते हुए तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि हदबंदी एवं धारा 24 के जितने मामले लंबित हैं उनको तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंl

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, विकास, पुलिस, राशन कार्ड, भूमि विवाद एवं अन्य संबंधित विभागों से संबंधित कुल 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 09 समस्याओं का निस्तारण कराया गयाl आयुक्त ने अधिकारियों के निर्देश दिए की संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका समय वैधता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न की जाएl उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि विवाद एवं कब्जे से संबंधित मामलों का राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर उनका निस्तारण कराया जाएl

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button