punjab

10 रुपये की फ्रूटी(frutti) के लालच में कैसे फंसी डाकू हसीना

लुधियाना: पंजाब में 8.5 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा पर पहुंची डाकू हसीना मनदीप कौर महज 10 रुपये (frutti) की फ्री ड्रिंक के चक्कर में पुलिस के शिकंजे में फंस गई. 10 जून को लुधियाना में हुई 8 करोड़ 49 लाख रुपये की डकैती के आरोप में मनदीप कौर को पकड़ा गया है. मनदीप कौर और उनके पति जसविंदर सिंह को उत्तराखंड के चमोली के हेमकुंड साहिब से गिरफ्तार किया गया. वे अपराध को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद मत्था टेकने के लिए सिखों के प्रमुख धर्मस्थल पर जा रहे थे.
लुधियाना में हुई 8 करोड़ 49 लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह के अलावा एक अन्य आरोपी गौरव को भी पंजाब के गिद्दड़बाहा से पकड़ा. इस मामले में अब तक पुलिस ने आरोपी 12 लोगों में से 9 को गिरफ्तार किया है.
हसीना
पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह की नेपाल भागने की योजना है. मगर इससे पहले उनकी हरिद्वार, केदारनाथ और हेमकुंट साहिब सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने की योजना थी.
उत्तराखंड में सिख तीर्थस्थल पर आने वाले भक्तों की भारी भीड़ के बीच उन दोनों को पहचानना मुश्किल था. इसलिए पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए फ्री ड्रिंक बांटने की योजना बनाई
इसी दौरान आरोपी दंपति वहां पर पहुंचे. उन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे, लेकिन ड्रिंक पीने के लिए उन्हें अपने चेहरे को उघाड़ना पड़ा. यहीं से पुलिस ने उनकी शिनाख्त की.
पहचान होने के बावजूद मनदीप कौर और जसविंदर सिंह को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस ने उन्हें हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने दिया. इसके बाद ही पुलिस ने दंपति का कुछ दूर तक पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button