main slideउत्तर प्रदेश

अब महिलाओं की सुरक्षा का बीड़ा उठाएगा AI

UP:बोतल या ग्लास में एसिड लेकर हमले की मंशा हो या फिर महिलाओं पर हमले की घटनाए आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस (एआई) इसके खतरे को भांपकर तत्काल अलर्ट जारी करेगी। मदद के लिए किसी महिला के उठाए गए हाथ को भी एआई चिन्हित कर एसओएस सिग्नल को जारी कर देगी। ये तकनीक जल्द ही सेफ सिटी परियोजना का हिस्सा बनने जा रही है।

शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए त्राहिमाम,उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से पड़ रहा है जूझना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष हाल ही में सेफ सिटी परियोजना को लेकर दिए गए प्रस्तुतिकरण में इस तकनीक को लखनऊ में लागू करने की बात कही गई है।  इसकी मदद से महिलाओं की सुरक्षा के खास इंतजाम होंगे। महिलाओं की चेनए पर्सए गहने लूटने वालों की गाड़ियों की नंबर प्लेट को इसकी मदद से चिन्हित कर लिया जाएगा। एआई की मदद से सड़कों पर स्टंट करने वाले, लोगों के समूह और गाड़ियों द्वारा रास्ता ब्लॉक करने करने वालों की पहचान की जा सकेगी। यौन शोषण के आरोपियों के जेल से पेरोलए जमानत आदि पर छूटने पर अलर्ट जारी होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button