main slideअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आखिर बिटिया श्रद्धा की जलाकर निर्मम हत्या मामले में नामजद आरोपितों पर कब तक मेहरबान रहेगी सुल्तानपुर पुलिस

घटना के 20 दिन बाद भी 2नामजद आरोपियों की नही हुई है गिरफ्तारी।
मुख्यमंत्री योगी को अपनी फरियाद सुनाएगी मृतका श्रद्धा सिंह की मां अर्चना।
बल्दीराय,सुल्तानपुर। एक तरफ सूबे के मुखिया महिला अपराध को लेकर चिंतित नजर आ रहे है तो दूसरी तरफ मित्र पुलिस भी शासन की किरकिरी करवाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। पत्रकार की पुत्री की जलाकर निर्मम हत्या मामले में पुलिस मुख्य आरोपी जगबरन यादव फौजी समेत दो लोगो की गिरफ्तारी करने में घटना के 20 दिन बाद भी नाकाम रही है। गिरफ्तारी न होने से भयभीत पीडि़ता ने अपने बच्चों को मायके में छोड़ दिया है,वही खुद की भी गांव छोड़ पलायन की मजबूरी बनती जा रही है। बल्दीराय अंतर्गत टडऱसा गांव में पत्रकार प्रदीप सिंह की पुत्री श्रद्धा सिंह को 21 सितम्बर को गांव के ही जगबरन यादव समेत परसौली गांव के तीन लोगों ने सरेआम जलाकर निर्मम हत्या कर दी थी।जिसके संबंध में थाना बल्दीराय में 4 लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।घटना के बाद से ही बल्दीराय के तत्कालीन थाना प्रभारी अखिलेश सिंह व तत्कालीन चौकी प्रभारी देहली बाजार खुर्सीद अहमद की लापरवाही व नामजद आरोपियों से मधुर संबंध का आरोप लगा तो पुलिस बैक फुट पर आ गयी।पुलिस ने कीर किरी बचाने का प्रयास कर कई दिन बाद दोनों का स्थानांतरण कर दिया।यही नही घटना के दिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा करने वाली पुलिस ने गिरफ्तार किये हुए एक नामजद आरोपी को थाने से छोड़ दिया जबकि दूसरे का बाहर होने का दावा करती रही।इधर दो नामजद आरोपियों का रसूख कहे य पुलिस पर बड़ा दबाव आज तक 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है।दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीडि़त परिवार इस कदर भयभीत है कि बच्चों को गांव से बाहर रिस्तेदारी में छोड़ दिया है वही पीडि़ता की खुद भी गांव छोड़ पलायन की मजबूरी बनती जा रही है।पीडि़ता ने अब पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री के दरबार मे उठाने का मन बनाया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button