प्रभास महासभा की निः शुल्क पाठशाला का नाई गांव में हुआ उद्घाटन !
दिनांक 17 जून 2023 को जनपद बांदा की ग्रामसभा नाई में प्रभास महासभा द्वारा संचालित निःशुल्क संस्कार पाठशाला का शुभारंभ प्रभास महासभा की राष्ट्रीय महासचिव साधना आनंद मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश विराग , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, निःशुल्क संस्कार पाठशाला के प्रभारी हरीराम सिंह ,पाठशाला प्रभारी तुलसीदास यादव , सोनू गुप्ता एवं महाराजदीन यादव इत्यादि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्रभास महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश विराग ने कहा कि निःशुल्क संस्कार पाठशाला प्रभास महासभा का शिक्षा प्रकल्प है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अनुपूरक के रुप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है ताकि वंचित बच्चे किसी प्रकार से पिछड़ेपन के शिकार न हों । प्रभास महासभा की राष्ट्रीय महासचिव साधना आनंद मिश्रा ने कहा कि पाठशाला पूरी तरह से निःशुल्क है गांव के अधिक से अधिक बच्चे पाठशाला का लाभ उठाएं व अपना सर्वांगीण विकास करें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि संस्कार पाठशाला का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ साथ बेसिक शिक्षा प्रदान करना ,बच्चों में लीडरशिप विकसित करना एवं उनमें छिपी प्रतिभा को निखारना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे आने वाले भविष्य की चुनौतियों से लड़ सकें।