उत्तर प्रदेश

स्कूल की जमीन पर रख लिया खोखा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

किशनी – कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्य आदित्य कुमारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया थाा कि स्कूल के प्रांगण में पवन सक्सेना पुत्र रामबहादुर निवासी वार्ड संख्या चार ने उनकी बिना जानकारी में 10 जून की राम साडे दस बजे अतिक्रमण करने की नियति से एक बडा खोखा रख लिया है। जब उन्होंने उक्त खोखा हटाने को कहा तो अनसुना कर रहा है। उन्होंने 14 जून को इसकी शिकायत थाने में तहरीर देकर की थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर स्कूल के अनुदेशक जितेन्द्र सिंह ने यूपी तथा मैनपुरी पुलिस को ट्वीट कर कार्यवाही के लिये सूचित किया गया। जहांसे उनको जबाब मिला कि थाना किशनी को अवगत करा दिया गया है। बाबूजद इसके अभी तक खोखा वहीं पर रखाहै। बतादें कि स्कूल से सटे उक्त भूखण्ड पर कब्जे को लेकर न्यायालय में एक मुकद्दमा भी विचाराधीन है। वहीं जितेन्द्र का कहना है कि यदि जल्दी ही कार्यवाही नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों के पास शिकायत करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button