उत्तर प्रदेश

बेटे की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई, ससुराली पक्ष के लोग जमीन नाम करने का डाल रहे दबाव !

किशनी – इंसानियत में गिराबट आती जारही है पर इतनी ज्यादा यह किसी ने सोचा भी न था। लालच ने इंसान को अंधा बना कर रख दिया है। मामला ग्रामसभा समान का है। पीडित पिता को जबरन तहसील लाकर कराना चाह रहे थे बैनामा।
बैनामा न करने को पुलिस ने पिटबाने तथा फंसबाने की दी धमकी। पीडित ने लगाई पुलिस से गुहार। समान निवासी हरिभान शाक्य पुत्र होतीलाल जो कि मजदूरी कर जीवन यापन करते है ने ने अपने बेटे रजनेश की शादी तीन साल पूर्व की थी। पीडित के अनुसार उनकी पुत्रवधू अक्सर घर में झगडा फसाद करती तथा परिजनों को अपमानित करती है। आरोप है कि पुत्रवधू उनके पुत्र रजनेश से झगडा कर अक्सर अपने जीजा हरदेश पुत्र नामालूम निवासी हिन्दूपुर के पास चली जाती थी। कुछ दिन पूर्व भी यही हुआ। वह रजनेश से लडझगड कर अपने जीजा के घर चली गई। इस बीच रजनेश उसे कई बार बुलाने गया पर वह लौट कर नहीं आई। घटना बाले दिन भी रजनेश अपनी पत्नी को बुलाने गया था। पर जब वह नहीं आई तो रजनेश ने मंगलवार की शाम घर के अन्दर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपना जान देदी। बुधवार को रजनेश का पोस्टमार्टम हुआ और अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गौतलब है कि एक ओर बेटे की चिता जल रही थी दूसरी ओर पुत्रवधू के जीजा तथा हरदेश,कौशलेन्द्र पुत्र रघुबीर निवासी लक्ष्मीपुर,सुगांव निवासी रजनेश के ससुर रामकिशोर करीब पन्द्रह अज्ञात लोगों के साथ हरभान के घर पर आये और उनकी जमीन उनके एक वर्षीय नाती के नाम बैनामा करने का दबाव डालने लगे। हरभान ने कहा कि उनके पास मात्र 14 विषवा जमीन है। वह चाहते हैं कि उनके जीवित रहते जमीन उनके पास रहे बाद में उनके नाती और और पुत्र के नाम पर जमीन आ ही जायेगी। इसपर उक्त लोगों ने उसे पुलिस से पिटबाने तथा झूठे मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी और गुरूवार को उसे जबरन बाइक पर बिठाकर तहसील लेआये। इस बीच उनका चचेरा भाई धर्मेंद्र पुत्र लीलाधर मौके पर पहुंचा और हरभान को किसी तरह वहां से लेआया। जमीन का बैनामा न होने से नाराज उनकी पुत्रवधू ने फिर से झगडाफसाद शुरू कर दिया और फांसी लगाकर जान देने की धमकी दी। पीडितम हरभान का कहना है कि उनकी पुत्रवधू ने धमकी दी है कि यदि उन्होंने जमीन बैनामा नहीं की तो वह फांसी लगाकर जान देदेगी। पीडित ने कायर्वाही की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button