अपराध
विवाहिता को ससुर व तउआ ससुर करते हैं गाली गलौज व मारपीट
बिछवां- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता को उसके ससुर व तउआ ससुर आये दिन गाली गलौज व मारपीट करते हैं और घर से निकाल देने की धमकी देते हैं। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। फरुखाबाद के थाना समशावाद के गांव रोशनाबाद निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र जयवीर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री रीता की शादी वीती 22 फरवरी को हिंन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ थाना क्षेत्र के गांव दिवलपुर निवासी धीरेन्द्र पुत्र सत्यराम के साथ की थी। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीकठाक चला उसके बाद ससुर सत्यराम व तउआ ससुर भूरे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मेरी पुत्री को परेशान करने लगे। उक्त लोग आये दिन गाली गलौज करते व घर से निकाल देने की धमकी देते हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।