उत्तर प्रदेश

शादी का झांसा देकर संबंध बनाने वाले आरोपी पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज !

विचार सूचक  – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – किशनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने पिछले दिनों पड़ोस के रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर करीब 6 महीने तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था । जिस पर पुलिस ने मामले को फर्जी बताकर आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट भी लगा थी । लेकिन बृहस्पतिवार को एसपी के निर्देश पर आरोपी युवक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज हो गया । पीड़िता का आरोप था कि पड़ोस का रहने वाला दीपक पुत्र राम मगन निषाद ने पीड़िता के साथ पहली बार जबरन संबंध बनाए थे उस दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया था । और कहीं बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी जिसके बाद पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई और फिर आरोपी मौके का फायदा उठाकर बार-बार पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा । कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी युवक पीड़िता के साथ शादी रचाने की बात करने लगा ।

पीड़िता आरोपी युवक के बहकावे में आ गई और आरोपी युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा । इस दौरान आरोपी युवक किसी दूसरी लड़की से शादी रचाने की तैयारी में जुट गया । तभी पीड़िता आरोपी युवक की चालबाजी को समझ गई । जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी युवक से शादी करने की बात कही तो आरोपी युवक मुकर गया । जिस पर पीड़िता ने करीब महीने भर पहले स्थानीय पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपी युवक पर कार्यवाही की मांग की थी । लेकिन पुलिस ने मामले को फर्जी बता आरोपी युवक के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी थी । बृहस्पतिवार को निरीक्षण पर पहुंचे एसपी के सामने पीड़िता रो-रो कर न्याय की गुहार लगाते हुए आपबीती सुनाने लगी । जिस पर एसपी ने थाना अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए तब जाकर आरोपी युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । वही मामले में किशनपुर पुलिस ने बताया कि पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button