उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
पूछे गए थे ये प्रश्न, SP के योग्यता वाले EXAM में दर्जनों थानेदार फेल
गोरखपुर.देवरिया के एसपी प्रभाकर चौधरी की ओर से कराई गई थानेदारी की योग्यता परीक्षा में कई थानेदार फेल हो गए। इनमें तो कई ऐसे हैं, जो सम्मानित अंक तक हासिल नहीं कर पाए। रिजल्ट घोषित होने के बाद महकमे में खलबली मच गई है। आगे पढ़िए कौने रहे किस स्थान पर…
पुलिस दक्षता परीक्षा में भलुअनी के थानेदार शशांक शेखर राय ने प्रथम और मईल थाने के सब इंस्पेक्टर शिवजी सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, तीसरे स्थान पर भटनी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह यादव रहे। इनके अलावा अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय को चौथा और सब इंस्पेक्टर अंशुमान यदुवंशी को पांचवां स्थान मिला है। पीआरओ मृत्युन्जय पाठक और एसओ भाटपाररानी गजेंद्र राय संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे। सातवें नंबर पर एसओ खुखुंदू नितीश कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा, अपराध शाखा और बैतालपुर चैकी प्रभारी श्रवण कुमार यादव रहे। आरक्षीगण में राधेश्याम यादव, थाना एकौना, महिला आरक्षी आभा चौहान, महिला थाना प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं, अमितेज कुमार सिंह, एसपीओ कार्यालय द्वितीय स्थान पर रहे।
ये पूछे गए थे प्रश्न
-5 ग्राम प्रधानों के नाम।
-क्षेत्र के 5 हिस्ट्रीशीटर के नाम।
-हिन्दी आदेश पुस्तिका कितने साल तक रखी जाती है।
-सीडीआर का फूलफॉर्म।
-पॉक्सो का फूलफॉर्म।
-5 ग्राम प्रधानों के नाम।
-क्षेत्र के 5 हिस्ट्रीशीटर के नाम।
-हिन्दी आदेश पुस्तिका कितने साल तक रखी जाती है।
-सीडीआर का फूलफॉर्म।
-पॉक्सो का फूलफॉर्म।
शशांक राय को मिलेगा 5 हजार रुपए इनाम
सूत्रों की माने तो परीक्षा में कई थानेदार सम्मानित अंक भी हासिल नहीं कर पाए। इसीलिए कई अन्य दारोगाओं के अंक को घोषित नहीं किया गया। सब इंस्पेक्टर्स ने कुछ हद तक अपनी इज्जत बचाई, वहीं इस्पेक्टरों ने अपनी साख पर बाट लगा दिया। टॉपर शशांक राय को 5 हजार नकदी के साथ मनमाफी तैनाती दी जाएगी। इसके अलावा अन्य दूसरे और तीसरा स्थान हासिल करने वाले भी पुरस्कृत किए जाएंगे।
सूत्रों की माने तो परीक्षा में कई थानेदार सम्मानित अंक भी हासिल नहीं कर पाए। इसीलिए कई अन्य दारोगाओं के अंक को घोषित नहीं किया गया। सब इंस्पेक्टर्स ने कुछ हद तक अपनी इज्जत बचाई, वहीं इस्पेक्टरों ने अपनी साख पर बाट लगा दिया। टॉपर शशांक राय को 5 हजार नकदी के साथ मनमाफी तैनाती दी जाएगी। इसके अलावा अन्य दूसरे और तीसरा स्थान हासिल करने वाले भी पुरस्कृत किए जाएंगे।
14 अप्रैल को हुई थी एग्जाम
परीक्षा में जिले के 18 थानों में तैनात कुल 87 दारोगा शामिल हुए थे। इसमें 26 प्रश्न पूछे गए थे। कुल 25 प्रश्नों के उत्तर देने थे। इनमें एक प्रश्न थानेदार को करना अनिवार्य था। एसपी ने प्रश्न पत्र बनाने से लेकर मूल्याकंन तक का कार्य अपनी देखरेख में किया था।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी ने प्रभाकर चौधरी ने कहा कि जो थानेदार मानक से कम अंक पाए हैं। उन्हें उनके पद से हटाया जाएगा और जो मेरिट लिस्ट में हैं उनको जल्द उनके स्थान पर तैनात किया जाएगा।
एसपी ने प्रभाकर चौधरी ने कहा कि जो थानेदार मानक से कम अंक पाए हैं। उन्हें उनके पद से हटाया जाएगा और जो मेरिट लिस्ट में हैं उनको जल्द उनके स्थान पर तैनात किया जाएगा।