प्रमुख ख़बरें
हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत!

UP:बदायूं के कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर के पास बृहस्पतिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से अनियंत्रित हुई बाइक खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीखपुकार मच गई। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।
यूएस कैपिटोल हिल में अमेरिका का पहला हिंदू ,अमेरिकन सम्मेलन
बिसौली की सोमवार बाजार मौर्य कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय हीरालाल तीन दिन पहले अपने साले के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने परिवार सहित कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव अखटामई गए थे। बृहस्पतिवार को हीरालाल और उनका 15 वर्षीय पुत्र करन बाइक से घर लौट रहे थे। घर जाने से पहले पिता-पुत्र मक्का की फसल देखने इस्लामनगर रोड पर गांव चनी चले गए।