
Punjab:हरियाणा के पानीपत पुलिस द्वारा पकड़े गए एटीएम उखाड़ने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना पंजाब के जिला पटियाला के गांव शादीपुर निवासी सुखविंद्र उर्फ सूखा 12वीं कक्षा पास है। वह 1997 में सेना में भर्ती हुआ और 2001 में छुट्टी पर आने के बाद वापस नहीं गया। सेना ने उसके भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी ने बाद में करीब पांच साल टैक्सी चलाई। उसने कई साथियों के साथ 2017 में पानीपत के उरलाना कलां गांव समेत दो जगह एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की 12 सदस्यीय टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 200 किलोमीटर के 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले,300 घंटे की फुटेज जांची|
पुरौला महापंचायत पर आज हो सकती है सुनवाई!
पुलिस के अनुसार सुखविंद्र उर्फ सूखा 2018 में दुबई चला गया। जहां उसने फॉल सीलिंग का काम शुरू किया, लेकिन मुनाफा नहीं हुआ तो वह 10 माह बाद वापस भारत आ गया। उसने वापस आकर अपनी गैंग बनाई। इसमें अपने छोटे भाई भूपेंद्र को शामिल किया। उसके बाद गैंग में पटियाला के गांव कोल निवासी देवेंद्र और उसके भाई गुरमीत को शामिल किया।