main slideबडी खबरेंबिहार
बारात में खाना खाने के बाद लगभग 50 आदमी बीमार!
बिहार:बिहार में फिर बारात में खाना खाने के बाद लगभग 50 आदमी बीमार हो गए। आननफानन में सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया। विशेष रूप से गंभीर लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला देव प्रखंड के तिलौता बिगहा गांव का है। डॉक्टरो ने कहना है कि फूड प्वायजनिंग से लोग बीमार हुए हैं।