प्रसिद्ध प्राचीन बजरंग बली बाबा के मंदिर में विशाल भंडारा हुआ
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर जनपद फतेहपुर खजुहा विकासखंड के अंतर्गत आज दिनांक 13 जून 2003 मंगलवार को ग्राम सभा मडरांव में स्थित सुप्रसिद्ध एवं प्राचीन बजरंग बली बाबा के मंदिर में अखंड पाठ एवं हवन पूजन तदउपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l जिसमें विशेष अतिथि शांति स्वरूप ब्रह्मचारी महंत जी भाऊपुर पक्की कुटी से भब्य भंडारे में उपस्थित हुए
भंडारे का आयोजन श्री रमेश महाराज जी, राजकुमार डेरी वाले, तथा प्रमुख सहयोगियों के साथ यूथ टीम के प्रमुख रमेश चंद्र साहू जी( अध्यापक, नगर पालिका नेहरू इंटर कॉलेज बिंदकी फतेहपुर ) डॉक्टर अनिल कुमार, दीपक सिंह चंदेल (MCA), महेंद्र सिंह गौर, रौनक पांडे, आशू यादव, सचिन आदि उपस्थित रहे
अखंड पाठ व भंडारे के दौरान विशेष परेशानी – यूथ टीम के द्वारा एक बार हैंड पाइप की सफाई करवाई जा चुकी है लेकिन हैंड पाइप से पुनः बालू युक्त पानी आने लगा है परेशानी इतनी बढ़ गई कि भंडारे के लिए पानी रिक्शा में गांव से ले जाना पड़ा l इसके साथ ही पानी साफ ना होने की वजह से चरवाहों, मजदूरों और किसानों को भी पानी की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है वहां पर उपस्थित लोगों ने यूथ टीम से हैंडपाइप के रिबोर के लिए अपील की l मंदिर तक रास्ता होने के बावजूद अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को मंदिर तक पहुंचने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है लोगों की विशेष अपील पर यूथ टीम द्वारा हैंडपाइप के रिबोर तथा रास्ते को मंदिर तक कंप्लीट करवाने का निर्णय लिया गया जिसमें यूथ टीम शासन के अधिकारियों से सहयोग की कामना करती है