प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित कृषकों के लिये एक और सुनहरा अवसर 1
शासनादेश दिनांक 12.06.2023 के क्रम में जिलाधिकारी महोदया बाँदा के कार्यालय पत्रांक 496 दिनांक 12.06.2023 के द्वारा दिनांक 13.06.2023 से दिनांक 23.06.2023 तक प्रतिदिन प्रत्येक तहसील मुख्यालय में पीएम- किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविर / कैम्प का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व विभाग, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक एवं जनसुविधा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित पात्र किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि पीएम किसान की 14 वीं किश्त निर्गत करने से पूर्व सभी पात्र कृषकों के भूलेख का अंकन एवं बैंक खाते को आधार से लिंक किये जाने के साथ-साथ ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। अतः पीएम- किसान योजना हेतु पात्र सभी वंचित कृषकों से अनुरोध है कि कृपया उक्तानुसार प्रत्येक तहसील मुख्यालय में दिनांक 13.06.2023 से दिनांक 23.06.2023 तक आयोजित होने वाले कैम्प में अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी लेकर अपनी समस्या का समाधान करायें एवं पीएम- किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।