469 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत “हर घर जल, नल से जल” योजनान्तर्गत पाइप बिछाकर व टोटी लगाकर जलापूर्ति के निर्माण कार्यों की समीक्षा !
जिलाधिकारी / अध्यक्ष, जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा जनपद बांदा के 8 विकासखण्डों के 469 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत “हर घर जल, नल से जल” योजनान्तर्गत पाइप बिछाकर व टोटी लगाकर जलापूर्ति हेतु संचालित दो ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजनाओं कमश: अमलीकौर (मे० एन०सी०सी० लि०) व खटान (मे० एल एण्ड टी लि०) के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय, बांदा में की गयी समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) बांदा – श्री एम०पी० सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि खटान पेयजल योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था मे० एल एण्ड टी लि० को इनटेकवेल, डब्लू०टी०पी० व 39 सी0डब्लूआर0 एवं 116 ओ०एच०टी० बनाकर 3800 किमी० पाइप लाइन बिछाकर 131995 पानी कनेक्शन देना है, जिसके सापेक्ष मे० एल एण्ड टी लि० द्वारा इनटेकवेल / डब्लूटीपी का निर्माण पूर्ण कर 27 सीडब्लूआर व मात्र 24 ओएचटी अभी तक बनाकर 3751 किमी0 पाइप लाइन बिछाकर 126931 पानी कनेक्शन लगाये गये हैं।
जबकि अमलीकौर पेयजल योजना के अन्तर्गत दूसरी कार्यदायी संस्था मे० एन०सी०सी० लि० को एक इनटेकवेल. एक डब्लू०टी०पी० (18 स्ट्रक्चर्स) व 12 सी0डब्लू0आर0 एवं 80 ओ०एच०टी० बनाकर 2148 किमी0 पाइप लाइन बिछाकर 82182 पानी कनेक्शन देना है, जिसके सापेक्ष मे० एन०सी०सी० लि० द्वारा इनटेकवेल (84%) डब्लूटीपी ( 95% ) का निर्माण पूर्ण कर 3 सीडब्लूआर व 73 ओएचटी अभी तक बनाकर 2134 किमी0 पाइप लाइन बिछाकर 76148 पानी कनेक्शन लगाये गये हैं।
समीक्षा में उपस्थित जल जीवन मिशन बांदा के नोडल विभाग, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), बादा के अधिशाषी अभियंता श्री चकार हुसैन (मो०- 9456050101) व सहायक अभियंता श्री विमल कुमार (मो०- 7309054880) व विकासखण्डों के अवर अभियंता श्री रमेश गुप्ता व श्री प्रद्युम्न कुमार एवं एसडब्लू०एस०एम० के सहायक अभियंता श्री अनुज कुमार नामदेव व मे० एल एण्ड टी लि० (खटान स्कीम) के प्रोजेक्ट हेड श्री विनय कुमार बालियान (मो0 9938977832) व प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रकाश खेनेड (मो0- 9769138870) व श्री गुलजार अहमद तथा मे० एन०सी०सी० लि० (अमलीकौर स्कीम) के डी०जी०एम० श्री सनद नायक (मो0-9532880713) व जसपुरा, तिन्दवारी,
बबेरू बढोखरखुर्द के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं दोनों योजनाओं के क्वालिटी मॉनिटरिंग एजेन्सी सेन्सिस टेक लिए के लीम लीडर श्री देवेन्द्र पांचाल (मो0-7080860872) व डिप्टी टीम लीडर श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव (मो0-7761903398) को जिलाधिकारी बांदा द्वारा कठोर निर्देश दिये गये कि बिछाई जा रही पाइप लाइन के गैप क्लोजिंग व पाइप लाइन बिछाये जाने से ग्रामों में तोड़ी गई सी०सी० / खडंजा रोडों का बारिश से पहले 20 जून, 2023 तक रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करायें एवं मे० एल० एण्ड टी० लि0 द्वारा शेष बचे 4173 नल के कनेक्शन एवं मे० एन०सी०सी० लि० के शेष बचे 5158 पानी कनेक्शनों को 25 जून 2023 तक पूर्ण कराये।
समीक्षा में खटान पेयजल स्कीम के अन्तर्गत मे० एल एण्ड टी लि० द्वारा पानी की टंकी बनाये जाने की गति बहुत खराब पायी गयी सभी पानी टंकियों साइट्स पर सिविल / मैकेनिकल निर्माण कार्य एक साथ नहीं हो रहे हैं। इसमें नरैनी / महुआ ब्लाक के ग्रामों में खराब स्थिति पायी गयी। इन दोनों ब्लाकों के मे० एल एण्ड टी० लि० के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गुलजार अहमद व आनन्द कुमार एवं साइट इंजी० विनय कुमार को सख्त निर्देश दिये गये कि वांछित दूरी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य एवं पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण तोडी गई सी०सी० / खडंजा रोडों को 25 जून तक रेस्टोर न करने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
ग्रामों में पानी छोड़े जाने की स्थिति भी कार्यदायी संस्था की ठीक नहीं है, बिछाई गई पाइप लाइन सर्किट में पानी छोडकर फ्लैशिंग व डिसइन्फेक्टेन्ड की कार्यवाही नहीं की जा रही है। नोडल विभाग, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) बांदा के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया गया कि ग्रामवासियों के आधार कार्ड लेकर उनके पानी कनेक्शन को शत प्रतिशत पोर्टल पर अपलोड कराते हुये हर घर जल का सर्टिफिकेशन करायें, जिससे बांदा जनपद की रैकिंग प्रभावित न हो ग्राम जल समितियों (VWSC) एवं जल जीवन मिशन का प्रचार-प्रसार करने वाली एन०जी०ओज आई०एस०ए० / जल गुणवत्ता जांच टीम को सक्रिय रखते हुये पेयजल की शुद्धता की जांच लगातार कराते हुये पोर्टल पर अपलोड कराया जाये।