सकुशल एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों, मजिस्टेट व सम्बन्धित अधिकारियों की कलेक्टेट सभागार में बैठक !
अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव की उपस्थिति मेें उ0प्र0 संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023-25 को सकुशल एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों, मजिस्टेट व सम्बन्धित अधिकारियों की कलेक्टेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उ0प्र0 संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023-25 को दिनांक 15 जून, 2023 को दो पालियों में प्रथम प्रश्न पत्र प्रातः 09 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 से 05 बजे तक सकुशल, नकलविहीन एवं सुचिता से परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने हेेतु केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्टेªट तथा आॅबजर्बरर्स को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी कल सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थायें सीसीटीवी कैमरा संचालित हों, विद्युत की समुचित व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था भी केन्द्र पर रखी जाए, बायोमैट्रिक मशीन से परीक्षार्थियों की उपस्थित लिए जाने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक सिटिंग प्लान, फर्नीचर, पेयजल की व्यवस्था रखी जाए। सभी परिक्षार्थियों का परीक्षा प्रवेश पत्र से सतर्कता से मिलान किया जाए। परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को सील बन्द कर जमा कराये जाने की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाए।
परीक्षा केन्द्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन, कैलकुलेट, अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर प्रवेश नही करेगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर चेकिंग की जायेगी तथा परीक्षा केन्द्र का सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक पुलिस बल की समुचित व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केन्द्र के आस-पास कोई भी फोटोकाॅपी मशीन की दुकान और भीड-भाड एकत्र नही रहेगी। उन्होंने प्रश्न पत्रों को डबल लाॅक में सुरक्षित रखने एवं निर्धारित समय पर पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा केन्द्रों पर ले जाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि उक्त परीक्षा का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डाॅ0 ऋषिकेष गुप्ता ने इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी परीक्षा पुस्तिका विवरणी में दिये गये निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। बैठक में महिला डिग्री काॅलेज की प्रधानाचार्य डाॅ0 दीपाली गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा जनपद के 07 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी, जिसमें लगभग 3300 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री आर0जगत सांई, सम्बन्धित मजिस्टेªट, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।