शमशान की जमीन पर पानी की टंकी बनबाने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन !
किशनी – ग्राम सभा वरिहा के गांव ख्वाजापुर में जल निगम द्वारा पानी की टंकी बनाये जाने के बिरोध स्वरूप आधा सैकडा ग्रामीणों ने तहसील में आकर किया। सभी ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि पानी की टंकी पूर्व प्रस्तावित जमीन पर बनाई जाय। क्षेत्र के गांव ख्वाजापुर,जयसिंगपुर तथा तरिहा के करीब आधा सेैकडा ग्रामीण जिनमें महिलाओं की भी खासी संख्या थी तहसील में आये और जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव ख्वाजापुर में गाटासंख्या 168 / 0.924 पर पानी की टंकी बनने का प्रस्ताव हुआ था। पर तत्कालीन लेखपाल तथा कानूनगो ने विपक्षियों से लेनदेन कर गाटा संख्या 109 में पानी की टंकी के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्थान पर पानी की टंकी बनाई जा रही है वहां पर उनका शमशान है जहां परिजनों का अंतिम संस्कार किया जाता रहा है तथा कुछ हिस्से में बाग लगा है। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर पानी की टंकी गन जाने से उनके लिये अंतिम संस्कार का कोई स्थान नहीं बचेगा। प्रदर्शन करने बालों में जयसिंगपुर
हरेन्द्र,उमाशंकर,सुभाष,अरविन्द,श्यामसुन्दर,अखिलेश,संजीब,रामबीर,ब्रजेश,संतोष,हाकिम,निर्मल,राधादेवी,शकुन्तलादेवी,मालती,सुमन,श्रीदेवी,माला,रजनी,मोहिनी,खुसबू,श्यामलता आदि थे। एसडीएम आरएन वर्मा का कहना है कि कुल सवा दो बीघा जमीन में से सिर्फ नौ सौ वर्ग मीटर जमीन पर टंकी का निमार्ण होना है। जमीन ख्वाजापुर में है जबकि बिरोध करने बाले जयसिंगपुर तथा तरिहा के लोग हैं। अब शिकायत आई है तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।