उत्तर प्रदेश

ग्राम प्रधान वरिहा ने गांव ख्वाजापुर स्थित शमशान की जमीन की पैमाइश की मांग की !

किशनी – ग्रामसभा वरिहा की प्रधान सत्यवती ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर मांग की कि गांव ख्वाजापुर स्थित गाटा संख्या 216 तथा 212 मरघट के तौर पर अभिलेखों में दर्ज है की जमीन को वह मनरेगा योजना के तहत खाई बनाकर सुरक्षित कराना चाहती है। उन्होंने उक्त गाटा संख्याओं की जमीन की पैमाइश कराने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button