मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए दी जान से मारने की धमकी। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर पुलिस ने किया मामला दर्ज नंबर की जांच की शुरू !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते पखवाड़े उनके फोन पर एक अनजान व्यक्ति की कांल आयी और काल करने वाले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं दो दिन पूर्व पुनः दूसरे नंबर से काल आई तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी ईशेंन्द्र सिंह पुत्र छोटे सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीती 27 मई की रात्रि में उनके मोबाइल फोन पर 8445016000 नंबर से काल आई। जब कॉल करने वाले व्यक्ति स पूँछा कौन कहा से बोल रहा है तो काल करने वाले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं वीते दो दिन पहले 11 मई की रात्रि 1:30 बजे के समय भी उनके मोबाइल फोन पर एक अन्य अनजान व्यक्ति के द्वारा 7830635116 नम्बर से काल आई कॉल करने वाले उस व्यक्ति से भी उसका नाम पता पूँछा तो वह काल करने वाला व्यक्ति भी गाली गलौज करने लगा। जव पीड़ित ने गाली गलौज का बिरोध किया तो उसने भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने काल आने वाले दोनों नंबर थाना पुलिस को उपलब्ध कराये है। साथ ही मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर लेकर दोनो नंबर पर मामला दर्ज कर लिया है ,व दिए गए नंबर की छानवीन शुरू कर दी है।