अपराध

बाइक सवार युवक ने बालिका को मारी टक्कर घायल !

भोगांव /मैनपुरी – देश-प्रदेश में वाहन तेज रफ्तार गति से दौड़ रहे हैं, इस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक बाइक सवार युवक ने लापरवाही से तीन साल की बालिका को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी ,एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है l जानकारी के अनुसार भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आलीपुर पट्टी की 3 वर्षीय आरुषि पुत्री अवनीश कुमार अपने बाबा को खाना खाने के लिए बुलाने आई थी l इसी बीच गांव का ही बाइक सवार अंकुल सागर पुत्र देवकीनंदन की मोटरसाइकिल यूपी 84 Q3702 जो कि तेज रफ्तार लापरवाही के साथ बाइक चलाते हुए बालिका को टक्कर मार दी | जिससे उसके मुंह के सभी दांत टूट गए एवं शरीर में गंभीर चोटें आयी | आपको बताते चलें कि आए दिन तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए किसी न किसी को बाइक की चपेट में ले लेता है | जब उससे गांव के लोग मना करते हैं कि बस्ती में इतनी तेज गति से मोटरसाइकिल ना चलाया कर तो वह झगड़े पर उतारू हो जाता है|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button