उत्तर प्रदेश
कोणार्क राकेश का आईआईटी रुड़की के पीएचडी में हुआ चयन !
मैनपुरी – श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव के सुपुत्र कोणार्क राकेश का चयन आईआईटी रुड़की के मैनेजमेंट स्टडीज ऑपरेशंस में पीएचडी स्कॉलर के रूप में , इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप स्कीम के अंतर्गत फेलोशिप के साथ हुआ है! कोणार्क राकेश ने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से करने के पश्चात ,मेड ईजी कोचिंग, दिल्ली से गेट की तैयारी की और उसे क्वालीफाई भी किया! आईआईटी रुड़की ने अलग से लिखित /साक्षात्कार परीक्षा ली, फिर मेरिट के आधार पर इनका चयन किया गया! कोणार्क ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है!