बी.एड. प्रवेश परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक सुचिता पूर्वक सम्पन्न करायें:–जिलाधिकारी
मैनपुरी 12 जून, 2023 – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने 15 जून को आयोजित होने वाली बी.एड. प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु तैनात केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ आयोजित बैठक में कहा कि परीक्षा प्रत्येक दशा में सुचिता पूर्ण सम्पन्न करानी है, परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल में तैनात अधिकारी सभी सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करायें, यदि किसी के द्वारा परीक्षा में विघ्न डालने की कोशिश की जाये तो उसके विरूद्व कठोरतम कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रत्येक परीक्षार्थी की सघन तलाशी ली जाये, परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक, परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी को परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल ले जाना प्रतिबन्धित होगा। उन्होने कहा कि बी.एड. प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए तैनात कक्ष निरीक्षकों से उनके परीक्षा केन्द्र पर सगा-सम्बन्धी, रिश्तेदार परीक्षा नहीं दे रहा है, का प्रमाण-पत्र अवश्य लिया जाये, परीक्षा के दिन सभी कक्षों के सी.सी.टी.वी. कैमरे क्रियाशील रहें और कक्ष का प्रत्येक परीक्षार्थी सी.सी.टी.वी. की जद में रहे, कंट्रोल रूम से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की गतिविधि पर सी.सी.टी.वी. के माध्यम से पैनी नजर रखी जाये।
बी एड की प्रवेश परीक्षा के लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिखा निर्देश
श्री सिंह ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि आयोग के निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन कर लें, परीक्षा अवधि में ऐसा कोई कृत्य न किया जाये जिससे परीक्षा की सुचिता पर आंच आये, किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की मूलप्रति, काले बाल प्वांइट पेन के अलावा मोबाइल, इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि कोई सामिग्री ले जाने की इजाजत नहीं है। उन्होने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने पर पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक कक्ष की गतिविधियों पर नजर रखें, परीक्षा केंद्र के ऐसे कक्षों जिनमें परीक्षा नहीं हो रही है उनकी भी सघन तलाशी कराई जाए। उन्होने स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस-पास पैनी नजर रखें, परीक्षा तिथि से 01 दिन पूर्व यानि 14 जून को स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर खासतौर पर सी.सी.टी.वी. कैमरों की क्रियाशीलता, परीक्षार्थियों हेतु पीने के पानी की उपलब्धता, परीक्षा कक्षों में प्रकाश व्यवस्था, सीलिंग फैन की क्रियाशीलता को अवश्य चैक कर लें, परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि कल तक प्रत्येक दशा में प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित कराकर कन्ट्रोल रूम से उसकी लोकेशन चैक की जाये, परीक्षा केन्द्र पर साफ-सफाई के साथ-साथ पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता, परीक्षा कक्षों में सीलिंग फैन की क्रियाशीलता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों से कहा कि प्रथम पाली के प्रश्न पत्र, ओ.एम.आर. सीट आदि प्रत्येक दशा में प्रातः 06.30 बजे, द्वितीय पाली की परीक्षा सामग्री 11.30 बजे तक कोषागार से प्राप्त कर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी स्तर पर विलंब न किया जाये। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि अपने-अपने कक्ष निरीक्षकों को सख्ती से बताएं कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने से पूर्व किसी भी दशा में कक्ष से बाहर जाने की अनुमति न दी जाये, परीक्षा समाप्त होने के उपरांत ही प्रत्येक अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के बाहर जा सकेे।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 15 जून को बी.एड. प्रवेश परीक्षा 02 पालियों में जनपद के 07 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित होगी, प्रवेश परीक्षा में 3149 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होने बताया कि कुं.आर.सी. महिला महाविद्यालय ब्लॉक ए, ब्लॉक बी, दयानन्द इंटर कॉलेज में 400-400, कुं. आर.सी. कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज में 500-500, गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज में 449 परीक्षार्थी परीक्षा में सामिल होंगे। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. पी.सी. राम, उप जिलाधिकारी सदर, कुरावली, नवोदिता शर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, राजस्व अधिकारी नरेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा, उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी आदि उपस्थित रहे।