राज्य

इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत पर योग से सम्बन्धित कार्यक्रम होंगे आयोजित:– जिलाधिकारी !

मैनपुरी 12 जून, 2023-  जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि इस बार 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा, इस दौरान जनपद की समस्त तहसीलों, थानों, विकास खंडों, स्वास्थ केंद्रों, सार्वजनिक, निजी पार्कों, नगर निकायों, समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों, जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में योग पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने जनपदवासियों का आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोग योग सप्ताह के दौरान कहीं न कहीं योग के कार्यक्रम में अवश्य सम्मलित हों।

उन्होने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के साथ-साथ समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुये कहा कि योग सप्ताह के शुभारम्भ दिवस 15 जून पर विद्यालयों, अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्लोगन, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, योग पर आधारित अभ्यास का आयोजन कराया जाये और इसमें किसी न किसी जन-प्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ग्राम प्रधान को अवश्य प्रतिभाग कराया जाये।

’’हर घर आंगन योग’’ थीम पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का होगा आयोजन    

श्री सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि पूरे सप्ताह की कार्य योजना तैयार कर जनपद के प्रत्येक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, स्नातक स्तर के विद्यालयों में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों की उपस्थिति में योग पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करायें, तकनीकि शिक्षा यथा आई.टी.आई.,पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी पूरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित हों, प्रत्येक थाने, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक योग सप्ताह के दौरान अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें।

उन्होनेे उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय से कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में योग सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयेजित हों। उन्होने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि योग कार्यक्रमों में गायित्री परिवार, पतंजलि योग संस्थान, बृम्हकुमारी ईश्वरीय देवी, आर्ट एण्ड लिविंग आदि संस्थाओं का सहयोग लेने हेतु उनसे तत्काल सम्पर्क किया जाये।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. पी.सी. राम, उप जिलाधिकारी सदर, कुरावली, नवोदिता शर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, राजस्व अधिकारी नरेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सरिता सिंह ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button