बरात जाते समय चली आतिशबाजी दो किशोर घायल घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती !
विछवा – कस्बा बिछवा में निकरौशी के टाइम पर चली आतिशबाजी से दो बराती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है।
कस्बा बिछवा निवासी दिनेश चौहान के पुत्र की बारात जा रही थी । जिसमें गांव के लोग दरवाजे पर खड़े थे रात्रि 8:00 बजे के लगभग अंधेरी की तरफ आतिशबाजी चली जिसमें बारूद निकला तेज आवाज हुई और गांव निवासी दो लड़के वही खड़े थे बारूद से घायल हो गये ।घायल सूरज पुत्र सुनील निवासी बिछवा , सनी पुत्र वीरेंद्र नगला सरवर जसवंतनगर घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत सही है घायलों के परिवारी जानो ने किसी भी प्रकार की कोई तहरीर थाना पुलिस को नहीं दी गई है। घायल के परिवारी जनों ने भी किसी भी प्रकार की तहरीर या रिपोर्ट करने से इंकार कर दिया है।