बिहार

जूता पहनने वाले अधिकारी पर क्‍यों नाराज हुए नीतीश कुमार(Nitish Kumar )?

ब‍िहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक सोमवार को सीएम सचिवालय में जनता दरबार लगाते हैं. जहां बिहार के कई जिले से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं. आज भी जनता दरबार मे 107 लोग आए थे, लेकिन आज के दरबार में अजीबोगरीब एक घटना हो गई. जिसके बाद जूता पहन कर रहने अपने पास में खड़े अधिकारी पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) नाराज हो गए और एक फरियादी एप्लीकेशन अपने हाथ से छूने से मना कर दिया.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं. उनका आवेदन सीएम से ठीक थोड़ी ही दूरी पर बैठे अधिकारी के पास रहता है और जैसे-जैसे फर‍ियाद‍ियों की बारी आती है और फरियादी सीएम के पास पहुंचते हैं. वह अधिकारी शिकायत से जुड़े आवेदन की कॉपी लाकर सीएम के हाथ में देता हैं.

इसी दौरान सोमवार को जब वह अधिकारी आवेदन सीएम को दे रहा था. तब कई बार ऐसा हुआ जब उसके हाथों से फरियादी का आवेदन उसके हाथों से छूटकर नीचे गिर गया, जिस पर सीएम नीतीश कुमार नजर गड़ाए हुए थे. इसी बीच जब एक फरियादी नीतिश कुमार के पास पहुंचा ठीक उसी सीएम के पास में आवेदन लेकर खड़े अधिकारी से आवेदन नीचे फर्श पर गिर गया.

फिर क्या था…? नीतीश कुमार उस अधिकारी पर भड़क गए और कहा कि कहां गिरा देते हो बार-बार नीचे. तुम्हारा तो जूता है नीचे और नीचे गिराकर यहां लाते हो. हम इसको काहे हाथ से पकड़ेंगे बोलो, नीचे गिरा दिए. मुख्यमंत्री की इस बात को सुनकर वर‍िष्‍ठ अधिकारियों ने उस अधिकारी को तुरंत वहां से हटा दिया और उसकी जगह दूसरे अधिकारी को लगाया गया. जिसके बाद सीएम के फोन के पास खड़े फोन लगाने वाले अधिकारी ने नीतीश कुमार को बताया कि आवेदन गिराने वाले अधिकारी को हटा दिया गया है और उसकी जगह दूसरे को लगाया गया है. तब जाकर सीएम नीतीश का गुस्सा शांत हुआ.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button