दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट(flight)
चुनिंदा प्लेन: दुनिया भर में रोजाना हजारों फ्लाइट उड़ान भरती हैं लेकिन इनमें से कुछ चुनिंदा प्लेन में सफर करना हर किसी के बस की बात नहीं है. क्योंकि इन फ्लाइट्स (flight) का किराया इतना महंगा है कि आम आदमी की जिंदगी भर की जमापूंजी इन फ्लाइट का एक टिकट खरीदने में लग जाए.
रेल और बस की तुलना में हवाई सफर बहुत महंगा होता है. क्योंकि हजारों किलोमीटर की दूरी इससे चंट घंटों में पूरी की जा सकती है. भारत में विभिन्न शहरों के बीच एय़र टिकट आमतौर पर 5000 से 15000 हजार तक का होता है या रूट के हिसाब से उससे ज्यादा भी हो सकता है. लेकिन क्या आपको दुनिया के सबसे महंगे हवाई टिकट के बारे में मालूम है, आखिर इसमें सवार होने के लिए कितना किराया चुकाना पड़ता है?
अगर आपसे पूछ लिया जाए कि चलिए दुनिया के सबसे महंगे हवाई सफर के टिकट की कीमत बताइये तो आपका जवाब क्या होगा? आप काफी सोचने के बाद कहेंगे कि…होगा 2 से 5 लाख रुपये है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट की कीमत इससे 10 गुना तक है.
दुनिया की सबसे महंगी एयर लाइन टिकट अबू धाबी से न्यूयॉर्क सिटी के लिए उड़ान भरने वाली एतिहाद एयरवेज की है. ट्रैवल मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, इस फ्लाइट की वन-वे टिकट की कीमत 66000 डॉलर यानी 53 लाख रुपये से ज्यादा है. इतना महंगा टिकट होने का सबसे बड़ा कारण है इस फ्लाइट में मिलने वाली सुविधाएं.
एतिहाद एयरवेज का एयरबस 380 प्लेन अंदर से किसी महल से कम नहीं है. इसमें होटल की तरह आलीशान बेडरूम, खाना और अन्य लग्जरी सुविधाएं होती हैं. इस फ्लाइट में टिकट प्राइस 20 लाख से 50 के ऊपर तक रहती है. अबूधाबी से न्यूयॉर्क जाने वाली एतिहाद एयरवेज की फर्स्ट क्लास कैटेगरी “द रेसिडेंस” है, जो एयरबस 380 के ऊपरी डेक पर 430 वर्ग फुट में बना एक सुइट है.
वहीं, एमिरेट्स एयरवेज की लॉस एंजिल्स से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट दुनिया का दूसरा सबसे महंगा हवाई सफर है. इसके एक टिकट की कीमत 31,000 डॉलर यानी 25 लाख रुपये है. इस फ्लाइट में पर्सनल बेडरूम के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं.
कोरियाई एयर की फ्लाइट में न्यूयॉर्क सिटी से सियोल तक का सफर करने के लिए 28,000 डॉलर यानी 23 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. इस प्लेन में हर यात्री को एक अलग केबिन दिया जाता है, जो हाईटेक तकनीक से लैस होता है. कैथे पैसिफ़िक की लंदन से हांगकांग के बीच उड़ने वाली फ्लाइट का किराया $22,000 यानी 18 लाख रुपये है.