हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ कर वापस लौट रहे लाइनमैन के साथ जसरऊ में की मारपीट
बिछवा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर बघौली के विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मचारी लाइनमैन के साथ जसरऊ के कई लोगों ने मिलकर लाइनमैन के साथ अभद्रता कर दी ।साथ ही मारपीट कर दी। मामले की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विद्युत उप केंद्र सैदपुर बघौली पर तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन शीपेंद्र कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि वह व उसका साथी अमन प्रताप विपिन और धर्मेंद्र सिह 2 दिन पहले विद्युत चेकिंग अभियान के तहत गए थे कई लोगों के बिल बकाया थे कनेक्शन काटे गए थे उसके बाद शाम को हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था जिसे जोड़कर सभी लोग वापस आ रहे थे तो गांव जसरऊ निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र दरबारी लाल शकुंतला पत्नी रमेश सिंह अभिषेक पुत्र नीरज ऋषभ पुत्र गोविंद ने रास्ता घेर लिया साथी उसके साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट में उसके घुटनों में गंभीर चोट आई है साथ ही मोबाइल भी झगड़े में गुम हो गया है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।