अपराध

मामूली तकरार के बीच सास ने बहू को चाकू से गोदा, हालत नाजुक, बेटा काम से घर के बाहर गया था !

मैनपुरी में मामूली तकरार के बीच सास ने बहू पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के समय बेटा काम से घर के बाहर गया था उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मामूली तकरार के बीच सास ने बहू पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी सास की तलाश में जुटी है

सास बहू पर चाकू से किया हमला – घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईहार गांव की है। गांव निवासी चांदनी ने बताया कि वह सात जून की शाम को घर पर थी। पति किसी काम से घर से बाहर गए थे। तभी सास गुड्डी देवी ने घर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो सास ने पेट में चाकू मार दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

यहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज, सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़िता ने घटना के दिन ही तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एसपी के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने आरोपी सास गुड्डी देवी के विरुद्ध जानलेवा हमला, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button