खेल

सरफराज को मारने दौड़े थे उथप्पा, IPL में जब फील्ड पर बेकाबू हुए खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क.IPL में खिलाड़ियों के बीच कॉन्ट्रोवर्स न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। IPL-9 में इसकी शुरुआत की मुंबई इंडियन्स के स्पिनर हरभजन सिंह ने। मुंबई-पुणे मैच में रायुडू की मिस फील्ड पर भज्जी ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे बिना ध्यान दिए आगे बढ़ गए। इसी बात पर भज्जी अपना आपा खो बैठे। कई सीजन में उलझे खिलाड़ी…
– आईपीएल के हर सीजन में खिलाड़ियों के बीच ऐसी झड़प जरूर होती है। खासतौर पर हरभजन सिंह फील्ड पर एग्रेसिव बिहेवियर के लिए फेमस हैं।
– इससे पहले भी वो श्रीसंथ को मैच के दौरान थप्पड़ मार चुके हैं। पिछले सीजन में भी केकेआर के प्लेयर रॉबिन उथप्पा विवादों में आए थे।
– आईपीएल का विवादों से पुराना नाता रहा है। अब तक विराट कोहली, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर जैसे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी फील्ड पर उलझ चुके हैं।
…जब उथप्पा को आया गुस्सा
– उथप्पा बेंगलुरु के रिजर्व खिलाड़ी सरफराज खान से उलझ गए थे। ये घटना तब हुई जब क्रिस गेल के आउट होने के बाद सरफराज मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आए, तब उथप्पा की उनसे बहस हो गई थी।
– अगली चार बॉल के बाद मैच खत्म हो गया और बेंगलुरु जीत गई। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी उथप्पा सरफराज को लेकर अबशब्द कहते रहे और उनको मारने तक दौड़े।
– बात यहां तक पहुंची कि बेंगलुरु के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और अशोक डिंडा को हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाना पड़ा था
विराट कोहली और गौतम गंभीर में बहस
– आईपीएल-6 यानी 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर ही जोरदार बहस हुई थी।
– कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे। इसी दौरान वो गंभीर की ओर बढ़े और कुछ टिप्पणी की।
– इस पर गंभीर भी गुस्से में कोहली की ओर बढ़े, तब साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया था।
हरभजन ने श्रीसंथ को जड़ा थप्पड़
– हरभजन सिंह और एस. श्रीसंथ के बीच मैदान पर हुआ झगड़ा आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहा।
– आईपीएल के पहले ही संस्करण में पंजाब और मुंबई के बीच मैच था। हरभजन मुंबई की ओर से खेल रह थे और श्रीसंथ पंजाब की ओर से।
– हरभजन सिंह ने इस मैच में श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद श्रीसंथ की मैदान पर ही रोते हुए फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी।
– इस घटना के कुछ सालों बाद श्रीसंथ ने हरभजन को पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया था।
स्टार्क-पोलार्ड में हुआ विवाद
– 2014 के आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के कीरन पोलार्ड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मिशेल स्टार्क के बीच बहस हो गई थी।
– मैच के 17वें ओवर की पांचवी बॉल पर कुछ डिस्ट्रैक्शन होने के कारण पोलार्ड क्रीज से हट गए थे।
– बावजूद इसके स्टार्क ने उनकी और एग्रेसिव होकर बॉल फेंक दी थी। पोलार्ड ने भी तुरंत रिएक्ट करते हुए उनकी तरफ बैट फेंक दिया था।
– पोलार्ड ने इसकी शिकायत अंपायर से की और फिर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button