अपराध

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, अधेड़ की इलाज के दौरान मौत दूसरे का चल रहा इलाज बिना पोस्टमार्टम कराये परिजन शव को ले गये घर !

बिछवां – थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर वीती देर शाम कुरावली से बाइक से घर लौट रहे दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सरकारी एमुलैंस बुला इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। अधेड़ के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये घर ले गए। भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला विद्या निवासी लालाराम पुत्र भीकम व अमरपाल पुत्र रामनाथ वीते शुक्रवार की देर रात कुरावली रिश्तेदारी से बाइक से वापस घर लौट रहे थे तभी थाना क्षेत्र के जी टी रोड हाइवे पर रात आठ बजे के लगभग थाना के नजदीक पीछे से आये अग्यात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सरकारी एमुलैंस बुला जिला चिकित्सालय भिजवाया। इलाज के दौरान लालाराम उम्र लगभग 65 बर्ष की मौत हो गई। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही घर ले गए। वहीं दूसरे घायल अमरपाल का इलाज चल रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button