अपराध
कुरावली पुलिस ने चोरी की बाइक संग युवक किया गिरफ्तार !
कुरावली पुलिस द्वारा चैकिंग के दैरान शातिर बाइक चोर किया गिरफ्तार। चोरी की बाइक ले कर जा रहा था, जिसे उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह द्वारा पकड़ लिया गया। दरहसल आपको बताते चले कि कुरावली थाने के उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह शरीफपुर पुल पर चैकिंग के दैरान एक संधिक्त बाइक आती दिखी। जिसे रोक कर पूछ ताछ की गई तो बाइक चोरी की निकली। जाच करने पर पता चला कि पुष्पेंद्र सिंह पुत्र दुरवीन सिंह द्वारा बाइक चोरी की गई थी। जिसे कुरावली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया।