एसपी ने टीम भेजकर जल्द निस्तारण के दिए आदेश !
किशनी – शनिवार को थाने पर आयोजित हुए समाधान दिवस में एसपी विनोद कुमार ने मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनी।एसपी और एसडीएम के सामने 22 लोगों ने अपनी शिकायतें दी। जिसमे तीन का मौके पर ही निस्तारण हो गया।अन्य शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए एसपी ने थाना प्रभारी को लेखपाल के साथ टीम भेजकर जल्द निस्तारण के आदेश दिए। एसपी विनोद कुमार दोपहर में थाने पहुंचे सबसे पहले एसपी को एसएसआई जैकब फर्नाडीज द्वारा आधा दर्जन सिपाहियो के साथ सलामी दी गई।उसके बाद एसपी ने एसडीएम आरएन वर्मा के साथ लोगों की शिकायते को सुना और थोड़ी देर बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण किया। एसपी द्वारा पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया गया थाने में खड़े कबाड़ा वाहनों के निस्तारण के आदेश दिए और मालखाना,हवालात तथा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिलाओं के मामलो की रिपोर्ट महिला कांस्टेविल से ली।
एसपी ने थाना के सभी असलाह,और कारतूसों का निरीक्षण कर प्रत्येक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी ली।वहीं दीवान धीरेंद्र कुमार को माल को सही तरीके से टैगिंग कर रखने पर प्रसन्न होकर 1000 रुपये का रिवार्ड देने की घोषणा की।इस मौके पर एसपी ने कहा कि जिन के पास विवेचनाएं लंबित पड़ी है उनको समय से निपटा ले और कोई भी जानकारी मिलने पर उस पर कड़ी नजर रखकर कार्यवाही करे।किसी भी प्रकरण में पुलिस की लापरवाही मिलेगी तो उस पुलिस कर्मी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।थाने पर आने वाले पीड़ित से अच्छा व्यवहार कर उसकी समस्या का निस्तारण करे।क्षेत्र में अपराधिक प्रवृतियो वाले लोगों पर कड़ी नजर रखकर उनको पाबंद करते रहे। इस मौके पर सीओ भोगांव सुनील कुमार सिंह,थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर गीतम सिंह, चौकी इंचार्ज कुसमरा नीलकमल,आदि सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।