आशा द्वारा प्रसूता के पति से साढ़े चार हजार लेने के मामले ने पकड़ा तूल , सीएचसी से गठित टीम ने प्रसूता के घर जाकर की मामले की जांच आशा ने रुपये लेने की बात कबूली !
मैनपुरी – किशनी।सीएचसी की आशा द्वारा प्रसव कराने के नाम पर गत पांच जून को प्रसूता रीता देवी के पति राजेश से साढे चार हजार रूपये लेने का प्रकरण प्रसूता के पति की शिकायत के बाद तूल पकडता जा रहा है। जैसे ही उक्त खबर अखवारों की सुर्खियां बनी स्वास्थ्य बिभाग भी हरकत में आगया। गुरूवार को सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा0 अजय भदौरिया ने उक्त प्रकरण की जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन कर प्रसूता के गांव गोपालपुर भेजी। टीम में डा0 एस.एन. तिवारी,एचएस कमल चौहान तथा बीसीपीएम सोनम सिंह शामिल थे। टीम ने वहीं पर प्रसूता के पति शिकायतकर्ता राजेश से बातचीत कर प्रकरण की तह तक जाने का प्रयास किया। इस मौके पर ग्रामप्रधान चन्द्रप्रभा तथा आरोपी आशा गुड्डन भी मौजूद रहीं।
टीम द्वारा पूछताछ के दौरान राजेश ने बताया कि उसने जो शिकायत की है वह अक्षरशः सत्य है। उसने थाने में भी तहरीर दे दी है। वह अपने बयान से पीछे हटने बाला नहीं है। आशा ने पूछताछ के दौरान कबूला कि उसने राजेश से प्रसव कराने के लिये साढ़े चार हजार रूपये लिये थे। आशा का कहना है कि उसने 1500 रूपये एम्बुलेंस चालक को तथा 3000 हजार रूपये सैंफई की नर्सों को नाड़ा काटने के दे दिये थे। डा0 अजय भदौरिया ने बताया कि एम्बुलेंस चालक की जांच के लिये भी टीम का गठन किया जा चुका है जिसकी जांच जारी है।