नारी का सम्मान करने से घर में लक्ष्मी करती है वास। लेकिन स्त्री को नहीं बताना चाहिए सारे राज !
बिछवा – जिस घर में नारियों का सम्मान होता है उस घर में लक्ष्मी सदैव बास करती है इस बात का उदाहरण आप अपने शहर नगर कस्बा गांव में देख सकते हैं। साथ ही जिस घर में कलेश होता है वहां लक्ष्मी और शांति बास नहीं करती साथ ही शक्ति से संसार चलता है और अनुशासन से परिवार चलता है यह शब्द आचार्य राजकुमार पाठक ने भनऊ में चल रही भागेश्वरी मंदिर के प्रांगण में कथा के चतुर्थ दिवस के दिन कहीं।
कथा में प्रवचन देते हुए उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से विभिन्न रत्न निकले लेकिन कौन सा रत्न किसको देना है इस बात का भी ख्याल रखा गया ।साथ ही इस पूरी रचना मै नारद जी का बहुत सहयोग रहा। देवताओं को अमृत पिलाया गया और राक्षसों को मदिरापान कराया कराया गया। अर्थात प्रभु की लीला है जिसके मन में जैसी भावना होगी उसे उस तरह का वातावरण और प्रसाद मिलेगा। उन्होंने भगवान ब्रहमा जी के ऊपर भी एक कथा सुनाई । साथ ही उनका एक ही जगह पुष्कर में मंदिर है इस बारे में भी श्रद्धालुओं को मार्मिक तरीके से कथा का वर्णन किया। साथी कथा में कृष्ण जन्म के साथ सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई कथा में परीक्षित विनोद राजपूत अस्मिता सिंह के साथ मनोज राजपूत रजनीश राजपूत शशिकांत दुबे रुचि दुबे नितिन रमाकांत मिश्रा शिवम दुबे शिबू दुबे विहान के साथ कश्मीर सिंह राजपूत ब्लाक प्रमुख रामवीर सिंह सुधाकर के साथ गांव व क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।