अपराध

खेत मे अकेला पा कर युवक ने महिला को पकड़ने की कोशिश की !

जनपद मैंनपुरी के कस्वा क्षेत्र में खेत पर महिला को अकेला देख पकड़ने की कोशिश की। महिला के उधम मचाने से ग्रामीणों को आता देख युवक भाग खड़ा हुआ। इस घटना की पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। दरहसल आपको बताते चले कि महिला अपनी भाभी के साथ खेत पर गई हुई थी। अंकित पुत्र जबर सिंह निवासी मोहब्बतपुर ने महिला को अकेला समझ कर उस पर झपट पड़ा। महिला इस हरकत से डर गई और चीख पुकार करने लगी, जिससे महिला की भाभी वहां आ गई। लोगो को आता देख अंकित मौके से भाग खड़ा हुआ। इस घटना की शिकायत महिला और उसके परिजनों द्वारा थाने में दे दी गई है। तो वही थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button