खंड विकास कार्यालय बबेरू तथा मर्काघाट पुल एवं मर्का गौशाला तथा डंगुवारी तालाब का औचक निरीक्षण किया !
जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएचसी बबेरू, उन्होंने सर्वप्रथम सीएससी बबेरू का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अस्पताल में इमरजेंसी रूम, पैथोलॉजी, वैक्सीनेशन स्टोर रूम, ओटी रूम, हेल्थ एटीएम, पीयूसी वार्ड स्टोर रूम, औषधि भंडारण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, लेवर रूम आदि का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी अस्पताल में मरीजों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान पाया गया अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की पैथोलॉजी में आवश्यक जांच की जाती है। निरीक्षण के समय दोपहर तक 70 मरीजों की जांच की गई थी। निरीक्षण के दौरान टीवी मरीजों की जांच के संबंध में बताया गया कि आज 4 मरीजों की जांच की गई है। जिलाधिकारी ने आशा व एएनएम द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की सभी आवश्यक जांच कराए जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने अस्पताल के शौचालय में गंदगी पाए जाने पर शौचालय की समुचि !