main slideउत्तर प्रदेश

एन्टीलारवा एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये !

जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बाढ एवं सूखा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी नगरीय/ग्र्रामीण क्षेत्रों में आगामी दिनांक 10 जून से 20 जून, 2023 तक बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाकर नाला/नालियों की सफाई का कार्य सफाई कर्मियोें की ड्यूटी लगाकर कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई कार्य का रोस्टर भी तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में सम्भावित सूखा एवं बाढ जैसी दैवीय आपदा से निपटने के लिए समस्त आवश्यक तैयारी किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में उन्होंने सम्भावित सूखा की तैयारी के सम्बन्ध में तालाबों में पानी के भरे जाने तथा बाधों एवं नहरों में पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में केन प्रखण्ड के अभियंता से जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि 03 जुलाई से नहरों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने राजकीय नलकूपों तथा हैण्डपम्पों को संचालित रखने तथा भूसा चारे की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान की व्यवस्था एवं डीजल आदि की व्यवस्था रखने तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विद्युत की समुचित उपलब्धता कराये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर नहरों की सिल्ट सफाई व नहर पटरी मरम्मत का कार्य कराये जानेे तथा नहर केे बधों को चेक कराये जाने एवं कन्ट्रोल रूम की स्थापना कराये जाने केे निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। बाढ चैकियों को चेक करके सूची बनाये जाने तथा कर्मियों की तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्षा के समय में आकासीय विद्युत के प्रभाव से बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किये जाने तथा बाढ की स्थिति में नाविकों एवं नावों तथा गोताखोरों की सूची मोबाइल नम्बर सहित तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य सामाग्री की उपलब्धता रखने केे साथ ही पशुओं हेतु पर्याप्त भूसा चारे की व्यवस्था एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता रखनेे के निर्देश दिये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ के समय हैण्डपम्पों एवं टंकियों में क्लोरीन की दवा की व्यवस्था रखने तथा मच्छरों/ कीटनाशकों से बचाव हेतु एन्टीलारवा एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button