उत्तर प्रदेश

विधायक ने पावर हाउस का निरीक्षण कर बेहतर विद्युत आपूर्ति के दिए निर्देश , सरकारी मदद तथा आपसी सहभागिता से पावर हाउस को प्रदेश का अव्वल पावर हाउस बनाने पर दिया बल 1

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी )  – बिंदकी फतेहपुर – बिंदकी क्षेत्र के विधायक ने पावर हाउस का निरीक्षण किया और बेहतर विद्युत आपूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि इस पावर हाउस को सरकारी मदद तथा आपसी सहभागिता के द्वारा प्रदेश का अव्वल दर्जे का पावर हाउस बनाने का काम किया जाएगा बुधवार को बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह नगर के निकट खजुहा रोड स्थित पावर हाउस पहुंचे उन्होंने पावर हाउस का निरीक्षण किया और मौजूद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार चतुर्वेदी तथा एसडीओ नीतू सिंह तथा मौजूद अवर अभियंता सुरेश तथा रवि के अलावा तथा सुरेशचंद्र से पावर हाउस से बेहतर विद्युत आपूर्ति की बात कही उन्होंने कहा कि जल्दी सरकारी मदद के द्वारा तथा आपसी जन सहयोग के द्वारा इस पावर हाउस को प्रदेश के अव्वल दर्जे के पावर हाउस बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि जहां भी तार जर्जर हैं उन्हें ठीक कराने का काम किया जाए विद्युत आपूर्ति को लेकर कोशिश करना चाहिए कि इसी प्रकार की ट्रिपिंग ना होने पाए और यदि कोई फाल्ट होता है तो उसे जल्द बनवाने का काम ही किया जाए जिससे लोग प्रभावित ना हो इस मौके पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि रामकुमार साहू शुभम सिंह सुजीत उमराव सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button