main slideउत्तर प्रदेश

101 कलश सिर पर रखकर महिलाओं व किशोरियों ने निकाली भव्य कलश यात्रा कलश यात्रा में थिरकते नजर आए युवा !

विछवा – बिछवां क्षेत्र के ग्राम नगला हरकेसी में कथा से पूर्व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कथा पंडाल से प्रारंभ होकर बैंड बाजों के साथ निकली गई। ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया आयोजन से पूर्व गांव की 101 महिलाएं युवतियां किशोरियों ने सजे हुए 101 कलश के ऊपर नारियल वह चुनरी ओढ़ कर कलश यात्रा प्रारंभ की। पुरुषों के हाथों में भगवा ध्वज व हाथों में ढोल मजीरा बजाते हुए कलश यात्रा प्रारंभ कराई गई गांव के विभिन्न मंदिरों से अपनी हाजिरी लगाते हुए बाद में कथा पंडाल में कलशो की स्थापना कराई गई। इस यात्रा में कथावाचक रविन्द्र शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण से परीक्षित रामौतार सिंह के शिर पर भागवत पोथी को भी रखकर घुमाया गया। यात्रा के दौरान जनवेद यादव,प्रमोद यादव,दिनेश यादव,रामगोपाल,हेमराज,दीपक,सौकिन सिंह,जसवीर,असित,सचिन,आशीष,लक्ष्मीकांत,विनीत,अंकित,सुमित,राहुल,प्रांशु,शिवांक,बंटी,अंशु,कुलदीप,दीपांशु,विमल,मुनेद्र,मुरारी, पिंकू,पवन,गौरव,रंजीत के अलावा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button