अपराध

पूर्व सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चुनाव के दौरान वोट न देने पर गोली से उड़ाने की दी धमकी !

मैनपुरी – मैनपुरी में पूर्व सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर चुनाव के दौरान वोट न देने पर गोली से उड़ाने की दमकी देने का आरोप है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पूर्व सपा विधायक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान वोट देने को लेकर युवक को सरे बाजार धमकी दी थी। घटना ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान की है।

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कुरावली थाना क्षेत्र के अशोकपुर सोनई गांव का है। गांव निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि वह एक मई को कस्बा स्थित बाजार गया था। वहां पर पूर्व सपा विधायक राजू यादव प्रचार कर रहे थे। उसे देख कर कहा कि अब विरोध मत करना वरना गनर से कह कर गोलियों से भुनवा दूंगा। अक्षय ने बताया कि पूर्व विधायक ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश के चलते ही उसे धमकी दी है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button