main slide

विरल जल अभियान “बांदा की बूंद बांदा के नाम” गोष्टी का आयोजन !

आज जिलाधिकारी महोदया बांदा के निर्देशन में चलाये जा रहे अविरल जल अभियान “बांदा की बूंद बांदा के नाम” गोष्टी का आयोजन विकास खण्ड बबेरू की ग्राम पंचायतों उमरहनी, परास, थरथवा, समसुद्दीनपुर में किया गया गोष्टी में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत सदस्यों, समूह की दीदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्राम सचिवों द्वारा गोष्टी में जल संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया कि किस प्रकार हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध पानी का संचयन कर सकते हैं। लोगो को समझाया गया कि अपने घरों में लगी पानी की टोटियों को खुला न छोड़ें, जरूरत के हिसाब से ही जल का प्रयोग करें। अपनी खेतों में ऐसी फसलों का उत्पादन करें जिनमें कम पानी का प्रयोग हो साथ ही अपने खेतों में तालाबों और मेड-बन्धियों का निर्माण करायें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button